क्यों न हो चश्म-ए-बुताँ महव-ए-तग़ाफ़ुल, क्यों न हो
या`नी उस बीमार को नज़्ज़ारे से परहेज़ है
मरते मरते, देखने की आरज़ू रह जाएगी
वाए-नाकामी, कि उस काफ़िर का ख़ंजर तेज़ है
`आरिज़-ए-गुल देख रू-ए-यार याद आया, असद
जोशिश-ए-फ़स्ल-ए-बहारी इश्तियाक़ अँगेज़ है
-मिर्ज़ा ग़ालिब
या`नी उस बीमार को नज़्ज़ारे से परहेज़ है
मरते मरते, देखने की आरज़ू रह जाएगी
वाए-नाकामी, कि उस काफ़िर का ख़ंजर तेज़ है
`आरिज़-ए-गुल देख रू-ए-यार याद आया, असद
जोशिश-ए-फ़स्ल-ए-बहारी इश्तियाक़ अँगेज़ है
-मिर्ज़ा ग़ालिब
No comments:
Post a Comment