शौक़ हर रंग, रक़ीब-ए सर-ओ-सामाँ निकला
क़ैस तसवीर के परदे में भी `उरियाँ निकला
ज़ख़्म ने दाद न दी तंगि-ए दिल की यारब
तीर भी सीन:-ए-बिस्मिल से परअफ़शाँ निकला
बू-ए-गुल, नाल:-ए-दिल, दूद-ए-चिराग़-ए महफ़िल
जो तिरी बज़्म से निकला, सो परीशाँ निकला
दिल-ए हसरतज़द: था मायद:-ए-लज़्ज़त-ए-दर्द
काम यारों का, बकद्र-ए लब-ओ-दन्दाँ निकला
थी नौआमोज़-ए फ़ना, हिम्मत-ए-दुश्वार-पसंद
सख़्त मुश्किल है, कि यह काम भी आसाँ निकला
दिल में फिर गिरिये ने इक शोर उठाया, ग़ालिब
आह जो क़तर: न निकला था, सो तूफ़ाँ निकला
-मिर्ज़ा ग़ालिब
-------------------------------------------------------------------------------------
क़ैस तसवीर के परदे में भी `उरियाँ निकला
ज़ख़्म ने दाद न दी तंगि-ए दिल की यारब
तीर भी सीन:-ए-बिस्मिल से परअफ़शाँ निकला
बू-ए-गुल, नाल:-ए-दिल, दूद-ए-चिराग़-ए महफ़िल
जो तिरी बज़्म से निकला, सो परीशाँ निकला
दिल-ए हसरतज़द: था मायद:-ए-लज़्ज़त-ए-दर्द
काम यारों का, बकद्र-ए लब-ओ-दन्दाँ निकला
थी नौआमोज़-ए फ़ना, हिम्मत-ए-दुश्वार-पसंद
सख़्त मुश्किल है, कि यह काम भी आसाँ निकला
दिल में फिर गिरिये ने इक शोर उठाया, ग़ालिब
आह जो क़तर: न निकला था, सो तूफ़ाँ निकला
-मिर्ज़ा ग़ालिब
-------------------------------------------------------------------------------------
Mohammad Rafi/ मोहम्मद रफ़ी
Ghulam Ali/ ग़ुलाम अली
1 comment:
3rd para
beautiful interpretation
4th
reflects yourself, really good
sp
Post a Comment