ग़ाफ़िल ब वहम-ए-नाज़ ख़ुद आरा है वर्न: याँ
बेशान:-ए-सबा नहीं तुर्र: गियाह का
बज़्म-ए-क़दह से `ऐश तमन्ना न रख, कि रंग
सैद-ए-ज़दाम जस्त: है, उस दाम-गाह का
रहमत अगर क़बूल करे, क्या ब`ईद है
शर्मिन्दगी से `उज़्र न करना गुनाह का
मक़्तल को किस निशात से जाता हूँ मैं, कि है
पुर-गुल, ख़याल-ए-ज़ख़्म से, दामन निगाह का
जाँ दर-हवा-ए-यक निगह-ए-गर्म है, असद
परवान: है वकील, तिरे दाद ख़्वाह का
`उज़लत-गुज़ीन-ए-बज़्म हैं वामाँदगान-ए-दीद
मीना-ए-मै है आबिलह पा-ए-निगाह का
हर गाम आबिले से है दिल दर तह-ए-क़दम
क्या बीम अहल-ए-दर्द को सख़ती-ए-राह का
-मिर्ज़ा ग़ालिब
बेशान:-ए-सबा नहीं तुर्र: गियाह का
बज़्म-ए-क़दह से `ऐश तमन्ना न रख, कि रंग
सैद-ए-ज़दाम जस्त: है, उस दाम-गाह का
रहमत अगर क़बूल करे, क्या ब`ईद है
शर्मिन्दगी से `उज़्र न करना गुनाह का
मक़्तल को किस निशात से जाता हूँ मैं, कि है
पुर-गुल, ख़याल-ए-ज़ख़्म से, दामन निगाह का
जाँ दर-हवा-ए-यक निगह-ए-गर्म है, असद
परवान: है वकील, तिरे दाद ख़्वाह का
`उज़लत-गुज़ीन-ए-बज़्म हैं वामाँदगान-ए-दीद
मीना-ए-मै है आबिलह पा-ए-निगाह का
हर गाम आबिले से है दिल दर तह-ए-क़दम
क्या बीम अहल-ए-दर्द को सख़ती-ए-राह का
-मिर्ज़ा ग़ालिब
No comments:
Post a Comment