लताफ़त बेकसाफ़त जल्व: पैदा कर नहीं सकती
चमन ज़ंगार है आईन:-ए-बाद-ए-बहारी का
हरीफ़-ए-जोशिश-ए-दरिया नहीं ख़ुद्दारि-ए-साहिल
जहाँ साक़ी हो तू, बातिल है दा`वा होशियारी का
-मिर्ज़ा ग़ालिब
--------------------------------------------------------------------------------
इसी विषय पर, मगर विपरीत अर्थ का, ग़ालिब का एक और शेर है (अर्थ के लिए यहाँ क्लिक करें):
चमन ज़ंगार है आईन:-ए-बाद-ए-बहारी का
हरीफ़-ए-जोशिश-ए-दरिया नहीं ख़ुद्दारि-ए-साहिल
जहाँ साक़ी हो तू, बातिल है दा`वा होशियारी का
-मिर्ज़ा ग़ालिब
--------------------------------------------------------------------------------
इसी विषय पर, मगर विपरीत अर्थ का, ग़ालिब का एक और शेर है (अर्थ के लिए यहाँ क्लिक करें):
बक़द्र-ए-ज़र्फ़ है साक़ी ख़ुमार-ए-तश्न:-कामी भी
जो तू दरिया-ए-मै है, तो मैं ख़मियाज़: हूँ साहिल का
जो तू दरिया-ए-मै है, तो मैं ख़मियाज़: हूँ साहिल का
No comments:
Post a Comment