Thursday, July 18, 2013

196-ख़तर है रिश्त:-ए-उल्फ़त

ख़तर है, रिश्त:-ए-उल्फ़त रग-ए-गर्दन न हो जावे
ग़ुरूर-ए-दोस्ती आफ़त है, तू दुश्मन न हो जावे

समझ इस फ़स्ल में कोताही-ए-नश्व-ओ-नुमा, ग़ालिब
अगर गुल, सर्व के क़ामत प, पैराहन न हो जावे

-मिर्ज़ा ग़ालिब

No comments:

Post a Comment